चेतना शिक्षा सम्मान से सम्मानित हुए उत्कृष्ट शिक्षक
गाडरवारा । गत दिवस जिले की सक्रिय सामाजिक साहित्यिक संस्था चेतना मध्यप्रदेश द्वारा परम्परानुसार शिक्षक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शा. क. उ. मा. वि. गाडरवारा में वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता, अनूप शर्मा प्राचार्य शा. क. उ. मा. वि. गाडरवारा के मुख्यातिथ्य और राजेश बरसैया प्राचार्य शा. उ. मा. वि. खुर्सीपार की विशिष्टातिथ्य में किया गया जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षकों शिवकुमार गुप्ता सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नीमच, डॉ. मंजुला शर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक शा. क. उ. मा. वि. गाडरवारा, कृष्ण कुमार राजोरिया विज्ञान शिक्षक बी.टी.आई. गाडरवारा और सुमित यादव प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वारी को वर्ष 2021 का चेतना शिक्षा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगेन्द्र त्रिपाठी, संदीप स्थापक बी ए सी, महेश बैरागी, तुलसीकान्त श्रीवास्तव, मधुसूदन पटेल, शैलेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत कौरव विश्वनाथ शर्मा, पंकज स्थापक आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में शिक्षकों के सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विजय “बेशर्म”,पोषराज “अकेला”, प्रशांत “मजबूत” और ब्रजविहारी “विराट” द्वारा कवितापाठ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की चेतना द्वारा समय समय पर अच्छे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। प्राचार्य अनूप शर्मा ने कहा की समाज मे शिक्षको की भूमिका सदैव छात्रों के भविष्य बनाने की होती है।प्राचार्य राजेश बरसैयां ने कहा की हम सभी शिक्षकीय कार्यो के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन करें।कार्यक्रम का संचालन विजय “बेशर्म” और आभार शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी ने किया।।