वृक्षों की आड़ में कहीं अतिक्रमण
गाडरवारा। अतिक्रमण मास्टरमाइंड इन दिनों वृक्षों को लेकर,काफी सक्रिय है, इसकी सत्यता किसी से छुपी नहीं है। लगातार अतिक्रमण करके अपनी जमीन का साम्राज्य बढ़ा रहा है, इसकी हकीकत हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं पहली हकीकत इसकी दुकानदारी से है जो पूर्व कई सालों से ही अतिक्रमण कर दुकान संचालित करता रहा,जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के निवास के सामने ही,सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अब यही हरकत अपने घर के सामने बने एच आर 44 की रोड पर वृक्षारोपण कर दिए गए, जिनके ऊपर हाईटेंशन लाइट के तार फैले हैं वृक्ष रोपण स्थान से लगी रोड पर आए दिन दुर्घटना घट रही हैं। बायपास रोड के नारे पर वृक्षारोपण की आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके कारण आवागमन व यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही है जिसमें साइड वाली रोड पर प्रतिदिन दुर्घटना घट रही है जिससे लड़ाई झगड़े की स्थिति बन रही है। इस मामले में स्थानीय निवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सृष्टि देशमुख के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर निरंजन वार्ड पार्षद पवन चौधरी, युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष राजकुमार कश्यप, प्रदीप कोरी, कुलदीप रजक,सत्तार भाईजान, नीरज कहार, राहुल कहार, शिवाय अग्रवाल, रम्मू कुशवाहा, शारूख खान, राज सोनकर, नेतराम विश्वकर्मा, अर्जुन कुशवाहा, मोहन कोरी, निहाल छिपा, कमलेश रजक, नरपत सतीश ठाकुर, सागर कोरी, सरफराज खान, शब्बीर खान इत्यदि उपस्तिथि थे।



