मंडला जिले की ग्राम पंचायत लिमरूआ में वृहद पौधारोपण का शुभारंभ कार्यक्रम

मण्डला। जिले की ग्राम पंचायत लिमरूआ जनपद पंचायत मण्डला में वृहद पौधारोपण के शुभारंभ कार्यक्रम में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके, मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पांचोंबाई पदम, जिला अध्यक्ष भाजपा भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, सुनील नामदेव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीजनो की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत नीम वन जिसमें वृहद स्तर पर 2 हेक्टेयर सामुदायिक भूमि पर 1225 नीम के पौधे रोपित करने की कार्ययोजना का आज शुभारंभ किया गया।
नीम के वृक्ष से अन्य वृक्षों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन प्राप्त होने के साथ-साथ वायुमंडल भी शुद्ध बना रहता है नीम पौधारोपण की देखभाल 2 पौधारक्षकों की सहायता से की जावेगी, साथ ही स्थानीय आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूह को भी शामिल किया जाएगा ।जिसमें 4 से 5 वर्ष पश्चात जब पौधों से फल निंबोली प्राप्त होने लगेगी तब निंबोली से तैयार तेल तैयार करने हेतु लघु संयंत्र स्थापित करने की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा जिससे उक्त कार्य में संलग्न स्वसहायता समूह की महिलाओं को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।



