कटनी दर्पणमध्य प्रदेश
अनिल चक्रवर्ती बने रीठी बीईओ

संवाददाता बिंजन श्रीवास कटनी/रीठीदर्पण । रीठी विकास खंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल निटर्रा में प्राचार्य के पद पर पदस्थ रहे अनिल चक्रवर्ती को रीठी का विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि रीठी के विकास खंड शिक्षा अधिकारी रहे राजेंद्र सिंह का तबादला अनियंत्र हो जाने के बाद से पद खाली रहा। गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह की उपस्थिति में अनिल चक्रवर्ती ने रीठी विकास खंड शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है। अनिल चक्रवर्ती को रीठी विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनाये जाने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।



