पत्नी विवाद व आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने मारी खुद को गोली, हालत गंभीर

कटनी दर्पण। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संत नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कट्टे से अपने आप को गोली मार ली। जानकारी के अनुसार रजनीश टीपा उम्र 40 वर्ष निवासी सन्त नगर सन्यासी बाबा चबूतरे के पास ने खुद को गोली मारी है। युवक के सीने में गोली लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची है जहां उपचार जारी है । वही डॉ आर.बी सिंह और डॉक्टर अशीष पांडे द्वारा तत्काल उपचार दिया गया । उपचार के बाद युवक की स्थिति में कुछ सुधार होना बताया गया । हालांकि डॉक्टर द्वारा अभी खतरे से बाहर नहीं बताया गया है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी लगी है कि रजनीश का पत्नी से विवाद चल रहा था। और पत्नी से अलग रह रही थे। वही यह भी कहा जा रहा है कि युवक आर्थिक तंगी से काफी परेशान था। पुलिस ने उनके 7 वर्षीय बेटे से भी पूछताछ की है। जिसमें घर की अंतर कलर सामने आई है। बहरहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।



