पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” के अवतरण दिवस (अनंत चतुर्दशी )पर होंगे विविध आयोजन
कटनी दर्पण। प्रातःस्मरणीय पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ऐसे महापुरुष ऐसे संत थे जिन्होंने राष्ट्र कल्याण विश्व कल्याण के लिए 132 असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण किये पूज्य दद्दा जी के शिष्यों द्वारा अनंत चतुर्दशी को पूरे भारत में अवतरण-दिवस को “आराधना महोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा।
अनंत चतुर्दशी को तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम में पूज्य बड़े भैया के सानिध्य में मनेगा पूज्य गुरुदेव “दद्दा जी” का जन्मोत्सवजे पूज्य गुरुदेव दद्दा जी की तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम में पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।आराधना महोत्सव की शुरूआत 18 सितंबर शनिवार को सुबह 9:00 बजे से रामचरित मानस अखंड रामायण से प्रारंभ होगी दूसरे दिन यानी 19 सितंबर रविवार सुबह 9:00 बजे अखंड रामायण का समापन होगा इसके पश्चात सुबह 9:00 बजे से शिवलिंग निर्माण 9 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण 11:00 बजे महा रुद्राभिषेक इसके पश्चात महाआरती, विशाल कन्याभोज, एवं प्रसादी, के बाद कार्यक्रम का समापन होगा । पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री ने आदरणीय गुरु भाइयों से सपरिवार आराधना महोत्सव में घनश्याम बाग आश्रम पधारने की अपील की है.
गुरु इच्छा मंदिर दद्दा धाम कूड़ा में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की जन्मस्थली कूड़ा मरदानगढ़ में दद्दा जी का जन्मोत्सव अनंत चतुर्दशी 19 सितम्बर को गुरु इच्छा मंदिर कूड़ा में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा । कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से शिवलिंग निर्माण अभिषेक सुबह 11 बजे 56 भोग की प्रसादी 11-30 बजे से सुंदर कांड का पाठ 1-30 पर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
अस्पतालों मैं होगा फल एवं दवाइयों का बितरण
पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर जबलपुर शिष्य मंडल द्वारा 19 सितंबर को शाम 5:00 बजे जबलपुर के अस्पतालों में फल एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
दद्दा धाम कटनी में शाम को होगी महाआरती
दद्दा जी के अवतरण दिवस पर झिझरी स्थित दद्दा धाम में समाधि स्थल में भजन कीर्तनो के साथ शाम 7:00 बजे महा आरती का आयोजन किया गया है।