स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन का पूर्ण होता संकल्प’ : मुकेश जैन
बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ अनुपपुर जिले के बिजुरी में स्थित आकांक्षा एच. पी.गैस एजेंसी में पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा बिजुरी मुकेश जैन द्वारा किया गया।
वहीं श्री जैन द्वारा बताया गया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गई उज्ज्वला योजना ने देश की महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई, इसी योजना को और विस्तार देते हुए आज उज्ज्वला योजना 2.0 का आरम्भ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। यह योजना देश की करोड़ों महिलाओं के जीवन को धुआँ-मुक्त बनाने में “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई है, माननीय मोदी जी के नेतृत्व में एक धुआँरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना को पूरा किया जा रहा है, यह योजना महिलाओं को उन्हें एक स्वस्थ जीवन जीने, समय और ऊर्जा बचाने में मदद भी कर रही है ।
प्रधानमंत्री जी द्वारा महिलाओं के हक में शुरु हुई इस अहम योजना से महिलाओं को उनके अधिकार का सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के इस दूसरे चरण में देश में 1 करोड़ निर्धन परिवारों को नये गैस कनेक्शन केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
देश एवं प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को खाना बनाते समय धुंए से मुक्ति पाने के लिए आज़ादी के बाद 70 सालों का इंतज़ार करना पड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की। पहले चरण में ही रिकॉर्ड 8 करोड़ गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन केन्द्र सरकार द्वारा मुहैया कराये गए।
देश भूला नहीं है कि कांग्रेस के दौर में गैस सिलेण्डर गरीबों की पहुंच से बहुत दूर था। गैस कनेक्शन पाने के लिए जनप्रतिनिधियों की सिफारिशें लगाई जाती थी। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों तक एलपीजी की सुलभता “स्वस्थ भारत – सशक्त भारत” के निर्माण का उदाहरण है। “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” देश की माताओं – बहनों को सशक्त करने के साथ ही भारत के विकास का प्रतिमान भी है। मुकेश जैन ने “माताओं-बहनों” के हित में शुरू की गई इस योजना के लिए मोदी जी का आभार व्यक्त किया उपरोक्त कार्यक्रम में के पी शुक्ला, प्रकाश पाण्डे, कोमल सोनी, रवि कुशवाहा, महेश प्रजापति,कैलाश कोल, आकाश विश्वकर्मा, भैयालाल प्रजापति, निखिल सैनी, विजय गुप्ता,चन्द्रिका चंन्द्रा, जगदीश केवट, राकेश चंद्रा तथा आदि भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहें ।।