ग्राम पंचायत स्वच्छता का नही रख रही ध्यान

मण्डला। जिला मुख्यालय के नदीकी ग्राम पंचायत सकवाह, जनपद पंचायत मण्डला चारों तरफ गंदगी का अमवार लगा हुआ है। साथ मे नाली बजबजा रही है। जिससे गांव मे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। जबकि की इस संबंध मे गांव के लोग पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक शिकायत कर चुके लेकिन पंचायत द्वारा गांव की साफ-सफाई की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। ना ही नालिओं की सफाई कराई जा रही साथ मे पंचायत भवन के ही सामने कच्ची नाली जो बजबजाती देखते हुये भी सरपंच सचिव के कान मे जूं तक नही रेंग रहे। जब पंचायत के आप-पास ही गंदगी का अम्बार है तो बाकी गांव की क्या स्थिति होगी अनुमान लगाया जा सकता है। पंचायत भवन के आस-पास की गंदगी को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई एवं समाचार पत्रों मे भी प्रकाशन किया गया पर यहां बैठे सरपंच, सचिव केवल कागजों मे सफाई का उल्लेख कर देते हैं। जमीनी स्तर पर नही..।



