पंचायत मे स्वच्छता अभियान की उडाई जा रही धज्जियां
पंचायत नही दे रही ध्यान, केवल कागजों मे हो रही स्वच्छता, गांव मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, डेंगू फैलने का अंदेशा
जिले की अधिकांश पंचायतों मे शासकीय योजनाओं मे खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायतें आये दिन ग्रामीणों द्वारा सम्बंधित आला अधिकारियों से की जा रही, परन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है और भ्रष्टाचारियों के हौसले बुंलद हो रहे हैं। जिससे शासकीय योजनाओं के लाभ से ग्रामीण बंचित हो रहे हैं।अभी हाल मे ही ग्राम पंचायत बिनैका जनपद पंचायत मण्डला मैं नाली निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा रहा जो पंचायत की मिलीभगत होने के चलते ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन किया जा रहा है जिसका प्रकाशन प्रमुखता से जबलपुर से प्रकाशित दैनिक जबलपुर दर्पण मे किया गया। जिसको जनपद सीईओ मण्डला ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को मौके मे जाकर जांच करने हेतु आदेशित किया है। अब देखना है की जांच दल कितना ईमानदारी से जांच करते हैं? वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ये है मामला-जिला मुख्यालय के नदीकी ग्राम पंचायत बिनैका मे गंदगी, नाली की सफाई एवं कच्ची नाली की बजह से गंदा पानी रोड़ मे फैलता देख ग्रामीणों मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत तक की पर सुनवाई न हो ने पर सीएम हेल्पलाइन मे भी शिकायत दर्ज कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव मे साफ-सफाई पंचायत द्वारा अभी नही कराई गई और संक्रमण फैला तो पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। क्योंकि इस समय पूरा देश कोरोना एवं डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसी गंदगी से संक्रमण फैल ने की पूरी सम्भावना है।
सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत दर्ज होने के भी नही हुई साफ-सफाई-ग्राम पंचायत के ही शिकायत कर्ता संतोष रजक ने पंचायत एवं जनपद पंचायत के ऊपर आरोप लगाते हुये बताया की ग्राम पंचायत द्वारा गांव मे साफ-सफाई नही कराई जाती ना ही नाली की सफाई करवाई जा रही जिससे गांव मे बे हिसाब से गंदगी फैली है और नालियां बजबजा रही हैं। बिशेष कर वार्ड नम्बर नौ जहां बच्चों का स्कूल एवं मंदिर है। बच्चों को स्कूल आने-जाने एवं गांव के लोगों को मंदिर आने-जाने पर कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। साथ ही गांव मे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। जिसको लेकर ऊपर शिकायत की गई जब सुनवाई नही हुई तो मैने माह जुलाई मे 2021 मे सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत दर्ज करायी। जिस पर पंचायत के सचिव विपिन पटेल एवं सीईओ जनपद पंचायत, मण्डला द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाते हुये और तीन दिन मे सफाई करवाने का आश्वासन देकर शिकायत बंद करवा दी, और अब सफाई तो दूर की बात सचिव मेरी कोई बात सुनने को तैयार नही है। जब सीईओ साहब ने झूठा आश्वासन दे दिया कार्यवाही नही हुई तो मुझे फिर मजबूरन माह अगस्त मे सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा। जब पंचायत के जबावदार ये करेंगे तो उनके नीचे संचालित ग्राम पंचायतें ऐसा करने से चूक नही सकती। मेरी उच्च अधिकारियों से अपील है गांव की साफ- सफाई करवाने हेतु दिशानिर्देश दें।
कोरोना, डेंगू जैसे संक्रमण फैलाने का अन्देशा-विदित हो की इस समय जिला नही अपितु पूरे देश मे डेंगू को लेकर शासन-प्रशासन चिंतित हैं। और मण्डला के आस-पास के जिलों डेंगू ने अपना पैर पसार लिया है। और यहां बैठे ग्राम के जबावदार खबर होते हुये अन्जान बने बैठे हैं। और आज गांव की साफ -सफाई न होने से लोगों को गंदगी के बीच ही रहना पड़ रहा है। गांव नाली और सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया अगर जबावदार इस दिशा कोई कदम नही उठते तो गांव मे डेंगू जैसा संक्रमण फैलने से नही रोका जा सकता।
इनका कहना है-बारिश के कारण झाड़ी आदि का होना स्वाभाविक है गांव की समय-समय पर सफाई करवाई जाती है। आरोप मिथ्या है।
विपिन पटेल
सचिव, ग्राम पंचायत, बिनैका, मण्डला
गांव मे साफ-सफाई को लेकर पंचायत चुप बैठी है, नाली बजबजा रहीं मुख्य तिराहा जो स्कूल के पास है वहां नाली सफाझई न होने से ऊपर से बह रही है जिससे गंदा पानी फैल रहा है ऐसी स्थिति मे बीमारी फैलने का डर है।
संतोष रजक,
ग्रामीण शिकायत कर्ता, ग्राम पंचायत, बिनैका, मण्डला।