प्रवाहिनी समिति ने बाटे मॉस्क दी जानकारी
मण्डला। प्रवाहिनी समिति के द्वारा कोरोना वॉयरस के बचाव को लेकर मास्क का वितरण किया गया। अध्यक्ष पुष्पा ज्योतिषी ने बताया समाज के जिम्मेदार नागरिक और विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं से भी आग्रह किया जाए कि वे नागरिकों को जागरुक करने के साथ ही ऐसे आयोजन न करें, जिसमें लोग इक_ा हों। नोवल कोरोना वायरस के प्रकरण मिलने के पहले ही हमारी तैयारियां ऐसी हो, जिससे यह बीमारी फैलने ही न पाए। इसकी रोकथाम के लिए देश में और विदेशों में जो कदम उठाए गए हैं और उसके बेहतर परिणाम भी मिले हैं, उनका भी अनुसरण किया जाये। उन्होंने कहा कि कि दीनदयाल रसौई केन्द्र में भोजन के लिए आने वाले नागरिकों को कोरोना वॉयरस से सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई और उन्हें मास्क का वितरण किया गया। साथ ही महिलाओं को मास्क बनाने के विधि बताई गई ताकि वे अपने घर में मास्क निर्माण कर सकें और अधिक से अधिक लोगो को वितरण कर सकें। इस दौरान वर्कनेट एनजीओ अध्यक्ष आशीष मिश्रा, सिंगारपुर से देवकी एवं माधुरी, बिक्की श्रीवास सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।