प्रद्युम्न मिश्रा ने उज्जैन के आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज मैं डिंडोरी जिले के किसलपुरी गांव का परचम लहराया

जबलपुर दर्पण डिंडोरी। जिले के किसलपुरी के बेटे प्रद्युम्न मिश्रा ने उज्जैन के ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज मैं अपना परचम लहराते हुए एमबीबीएस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया। प्रद्युम्न मिश्रा का चयन एमडी के लिए हुआ है। प्रदुम मिश्रा किसलपुरी गाँव के प्रसिद्ध गल्ला व्यापारी स्व शिव शंकर मिश्रा के पौत्र एवं सुनील नीलम मिश्रा के पुत्र है। ये डिण्डौरी जिले के इकलौते छात्र है जिन्हें डॉक्टर ऑफ रेडिसन एंड सर्जन एमडी डॉक्टर के लिए चयन हुआ है। इंग्लिश मॉडल स्कूल डिंडोरी से कक्षा 10 तक की शिक्षा प्राप्त की कक्षा 12 वीं की पढ़ाई अमरकंटक के कल्याणिका स्कूल से प्राप्त की और वहां भी अच्छे अंक प्राप्त किए। एमबीबीएस की कोचिंग कर और डिंडोरी जिले के होनहार बेटे नेअपनी कड़ी मेहनत से एमबीबीएस डॉक्टर बन कर डिंडोरी जिले के वेटो का प्रेरणास्रोत बने। बचपन से ही इनका का लक्ष्य डॉक्टर बनने का था। सपना पूरा करने के लिए उनकी मां का योगदान एवं प्रेरणा रही। इनहोंने किसलपुरी का नाम रोशन किया है गांव के लोगों ने बधाइयां प्रस्तुत की है।



