आगामी नवरात्र को देखते हुए थाना जैतहरी में शांति समिति की बैठक संपन्न
अनूपपुर (विकास ताम्रकार) दिनांक 30 सितंबर दिन गुरुवार को पुलिस थाना जैतहरी में आने वाले नवरात्रि उत्सव को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें थाना प्रभारी जैतहरी और एस डी एम जैतहरी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया जो शासन के द्वारा भेजे गए थे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई बिंदुओं पर कहा गया कि मूर्ति की ऊंचाई 6 फीट से ऊपर नहीं होना चाहिए और पंडाल 30 बाई 45 से बड़े नहीं होंगे डीजे नहीं बजेंगे जुलूस नहीं निकाला जाएगा किसी भी प्रकार की जगराता या अन्य कार्यक्रम करने के लिए अनुमति लेनी होगी इस प्रकार बताते हुए कहा है की पंडालों में भीड़ इकट्ठा ना होने दें सभी को मास्क लगाने की छाव देवा सैनिटाइजर का उपयोग करें क्योंकि कोरोना बीमारी है अपने आपको अपने परिवार को अपने नगर को सुरक्षित रखने के लिए आपको और हम सबको मिलकर इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए नवरात्र में देवी जी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजन अर्पित करें और किसी भी कार्य को शांति ढंग से करें जिससे किसी भी प्रकार की क्षति ना हो यह भी बताया गया कि नियमानुसार कार्य करे और शासन का सहयोग करे और दशहरे को होने वाले कार्यक्रम को भी व्यवस्थित तरीके से मनाने को कहा गया इसके साथ ही सभी को दशहरे कि अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस पूरे कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया, थाना प्रभारी जैतहरी के के त्रिपाठी, तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी भूपेंद्र सिंह, सीईओ जनपद जैतहरी सतीश तिवारी, वरिष्ठ नागरिक अनिल गुप्ता,जयप्रकाश अग्रवाल, मनोज बीलैया,साथ ही ग्राम रक्षा समिति और नगर रक्षा समिति के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक वा समस्त थाना जैतहरी का स्टाफ उपस्थित रहा।