नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
करेली टीआई एवं एएसआई पर कार्यवाही हेतु युवाओं ने निकाली आक्रोश यात्रा..

नरसिंहपुर। बीते दिनों ग्राम कठौतिया में घटित हए नाबालिक कन्या के अपहरण के मामले में अब करेली थाना प्रभारी अखलेश मिश्रा एवं एएसआई सुरेंद्र शर्मा के विरुद्ध सैंकड़ो युवाओं एवं मात शक्ति ने मोर्चा खोल दिया है,गौरतलब है कि 4 अक्टूबर शनिवार को ग्राम कठौतिया की एक नाबालिक को दो युवकों द्वारा अपरहण कर उसके साथ बदसलूकी की घटना घटित हुई जैसा कि नाबालिक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जब वह ग्राम सरपंच सुनील पटेल के साथ करेली थाने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे तो ,करेली थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र शर्मा द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई साथ ही जातिगत आधार पर अपमानित भी किया गया,जब सरपंच सुनील पटेल ने पुलिस के इस रवैये के विरोध किया एवं बालिका के कथनानुसार कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी से निवेदन किया तब थाना प्रभारी ने बहुत ही घमंड के साथ अपनी 1400 एकड़ जमींदारी का ताव देते हुए कहा दिया कि ‘मैं 1400 एकड़ का जमीदार हूँ मेरा कोई कुछ नही कर सकता,उक्त घटना का उल्लेख सरपंच सुनील पटेल पहले भी एसपी महोदय को दिए ज्ञापन में कर चुके हैं,करेली थाने में सुनवाई न हो पाने के कारण पीड़िता के परिजनों एवं सरपंच को नरसिंहपुर कोतवाली आकर एफआईआर दर्ज करानी पड़ी, नरसिंहपुर कोतवाली में ग्राम पनारी के दो युवकों के ऊपर अपहरण एवं छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है,किन्तु अब पीड़िता के परिजन एवं सरपंच लगातार करेली थाना प्रभारी एवं एएसआई शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं,अब इस मामले में नरसिंहपुर जिले के युवा संगठन यूथ विंग समर्पण द्वारा सैंकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर सुभाष पार्क चौराहे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक करेली टीआई एवं एएसआई के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश यात्रा निकाली गई,यात्रा के उपरांत युवाओं द्वारा कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर नाबालिक से अपहरण एवं बदसलूकी के मामले में हीलाहवाली एवं आरोपी को संरक्षण प्रदान करने का प्रयास कर रहे थाना प्रभारी एवं एएसआई के विरुद्ध कार्यवाही एवं एएसआई सुरेंद्र शर्मा के पुत्र इंद्रेश शर्मा द्वारा थाने में कराई गई वीडियो ग्राफी के वीडियो शोसल मीडिया में वायरल किये जाने एवं नाबालिक पीड़िता एवं उसके परिजनों की पहचान सार्वजनिक करने का कृत्य किया गया जिसके लिए एएसआई के पुत्र पर भी कार्यवाही की मांग की गई है।
बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जाँच का आश्वासन दिया है, साथ ही उचित कार्यवाही न होने की स्थिति में नाबालिक के परिजनों एवं सरपंच सुनील पटेल द्वारा व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी गई है।



