खास खबरपन्ना दर्पणमध्य प्रदेश

एक दर्जन बोर बेलो में निकल रही जहरीली गैस से लगातार मचा हडकंप

पन्ना। जिले की गुनौर तहसील अन्तर्गत ग्राम झुमटा में विगत 15 दिन पूर्व शासकीय विद्यालय परिसर में पानी के लिए बोर कराया जा रहा था, बोर कराने के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने के कारण आग लग गई थी, प्रशासन द्वारा सावधानीपूर्वक एनएमडीसी व सतना से फायर ब्रिगेड बुलाई जा कर आग पर काबू पाया गया था एवं ओएनजीसी देहरादून की टीम बुलाई गई थी जिनके द्वारा गैस एवं पानी का परीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से बोर में एक बड़ी चिमनी लगाई गई थी। जिसके ऊपरी भाग में आज भी लगातार आग जल रही है। तथा इसके बाद ग्राम के अन्य स्थानो पर खोदे गयें सभी बोर बेलो मे जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है तथा अनेक बोर बेलो मे आग भी जल रही है। उक्त जहरीली गैस से झुमटा ग्राम के सैकडो लोग विभिन्न बीमारीयों से भी ग्रस्त हो गये है तथा संपूर्ण क्षेत्र मे दहशत का माहोल कायम हैं। स्थानीय लोगो की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जहरीली गैस से बचाव के संबंध मे पत्र लिखा है तथा स्थानीय लोगो के स्वास्थ को देखते हुए स्वास्थ संबंधि परिक्षण कराये जाने की भी मांग की गई है। जहरीली गैस के कारण संपूर्ण क्षेत्र मे हडंकप का महोल बना हुआ है। उक्त समस्या से अवगत होने के लिए 15 दिन बाद जिले के कलेक्टर संजय मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक धरमराज मीना ने भी झुमटा ग्राम का दौर किया तथा गैस रिसाव के संबंध मे लोगो से रूबरू हुए तथा जिन बोरबेलो से गैस रिसाव हो रहा है उनका अवलोकन किया है। लेकिन अभी तक प्रशासन तथा ओएनजीसी देहरादून की टीम यह स्पष्ट नही कर पाई की आखिर किन कारणो के चलते लगातार झुमटा ग्राम के बोरो से गैस रिसाव हो रही है। समय रहते सरकार तथा प्रशासन को स्थानीय लोगो के स्वास्थ को दृष्टीगत रखते हुए बडे कदम उठाने की जरूरत है। लापरवाही के चलते कभी भी बडी घटना घटित होने से इंकार नही किया जा सकता। आगे देखना है जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88