अ.भा.वि.प. ने मनाया जनजाति गौरव दिवस

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा आज बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे मनाया गया। जल, जंगल, जमीन और वनवासी अस्मिता की रक्षा व मातृभूमि को अंग्रेजों की तानाशाही से स्वतंत्र कराने के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने अधारताल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उन्हें श्रधांजलि अर्पित की व उनके बलिदानों के बारे में छात्रों को बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन यादव, अजय सोनकेसरिया, माखन शर्मा, पवित्र जैन, ऐश्वर्य सोनकर, आशुतोष गोडबोले, अपर्णा असाटी, आर्यन बेंटिया, मनवीर सिंह, अनमोल, आयुष, आदर्श, चिन्मय, मानस गौतम, अतिशय, अर्पण जैन, अंश उपाध्याय, प्रांजलि सिंह, अनंत ठाकुर, तिलक, पवन, तुषार, यश, अभय, पार्थ, अंश पटेल, प्रियांश, आकर्ष, आदित्य, गौरव, संस्कार, रूपम आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।



