किसान बिल वापसी पर नगर कांग्रेसी की टिप्पणी
जबलपुर दर्पण। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने किसान बिल वापसी पर तीखी टिप्पणी मोदी सरकार पर की आज सुबह 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किसान बिल वापसी की घोषणा की है वह सिर्फ मजबूरी के तहत की है। किसानों से उनकी कोई सहानुभूति नहीं है । वोट की चोट से घबराकर आगामी 5 प्रदेशों के चुनाव के कारण यह निर्णय लिया गया है। यदि प्रधानमंत्री व भाजपा की केंद्र सरकार किसानों के प्रति नेक नियत रखती तो उनके बगैर रायशुमारी के यह बिल लॉकडाउन के चलते प्रस्तावित नहीं करते। एक वर्ष तक अनेक परेशानियों को सहन करते हुए किसानों को आंदोलन ना करना पड़ता। लगभग 700 किसानों की जाने ना जाती। किसानों को आंदोलनजीवी आतंकवादी खालिस्तानी शब्दों से अपमानित ना होना पड़ता। जन भावनाओं के तहत प्रारंभ में ही समाधान निकाला जा सकता था । सरकार अपनी जवाबदारी भूमिका निभाने में अक्षम रही, मोदी साहब यह राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है यहां पावरफुल सब है फुल पावर कोई नहीं।



