अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ग्रामीणों ने बचाई नदी में फंसे हुए दो भैंसों की जान

अनूपपुर / जिला मुख्यालय से सटे नगरपालिका अनूपपुर के वाटर हार्वेस्टिंग टैंक हेतु बनाए गए तिपान नदी में स्टॉप डेम के पीछे मिट्टी के मलबे में विगत दो दिनों से दो अज्ञात भैंस कीचड़ व मलवे में फंसे हो कर तड़प रही थी,जिसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हरी-बरी ग्राम के बिसाहू राठौर को लगने पर वह गांव की जागरूक नागरिक एवं अधिवक्ता सीताराम राठौर के साथ स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रस्सी में दोनो भेसो को अलग-अलग बांधकर भैंसों को बाहर निकाला जिससे दोनो भेसो की जान बच सकी हैं दोनों भैंस अज्ञात व्यक्ति होने के होने पर उन्हें ग्राम पंचायत हररी के कांजी हाउस में सुरक्षित रखकर आसपास के ग्रामीणों के साथ कोतवाली अनूपपुर में सूचना दी गई
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर



