प्रभारी मंत्री यादव के भोपाल स्थित निवास में भाजपा की सौजन्य से शिष्टाचार मुलाकात

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। डिंडोरी जिले के भाजपा प्रभारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के भोपाल स्थित उनके शासकीय आवास में भाजपा नेताओं की शिष्टाचार मुलाकात हुई। गौरतलब है कि भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में पिछले दिनों भोपाल स्थित निवास में मंत्री यादव से मुलाकात के दौरान शाहपुर मंडल अध्यक्ष सुशील राय ने मंत्री मोहन यादव को फूलों के गुलदस्ता देकर मंत्री का अभिवादन किया गया। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मंत्री यादव से मुलाकात के दौरान जिले में शिक्षा व्यवस्था को और कैसे बेहतर किया जा सके, जिससे की जिले में शिक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सके। मुलाकात के दौरान जिले के अन्य समस्याओं को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। भोपाल में डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, शाहपुर मंडल अध्यक्ष सुशील राय व भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री मनीष नायक मौजूद रहे।



