श्री परमार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में भागवताचार्य एवम हस्तरेखा विशेषज्ञ दीदी प्रियदर्शनी का मनाया जन्मोत्सव

जबलपुर दर्पण। श्री परमार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में भागवताचार्य एवम हस्तरेखा विशेषज्ञ पूज्य दीदी प्रियदर्शनी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ग्वारीघाट में वैदिक मंत्रों के साथ मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया गया तदउपरांत संस्कृत विद्यालय के वैदिक विद्यार्थियों को जैकेट, स्वेटर और साल दक्षिणा दान किया गया जिसमे पूज्य गुरुदेव डॉ. राजीव लोचन त्रिपाठी डॉ नर्मदा प्रसाद शर्मा जी की प्रेरणा से ज्योतिषाचार्य पं.राहुल दीक्षित आचार्य मनोकामना अचार्य हर्षवर्धन आचार्य प्रतीक अचार्य श्याम पांडेय एवम वैदिक ब्राह्मणों ने स्वस्ति वाचन के द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया। ग्वारीघाट पर आज बुजुर्ग वृद्ध छोटे बच्चे बच्चियां गरीब असहाय जरूरतमंद जनों को ठंड में गर्म कपड़े साल और फल मीठा वितरित किया गया इस अवसर पर भगवान श्रीगणेश को तिल से बने पकवानों का भोग विशेष रूप से लगाया गया माघ मास में तिल को बहुत ही पवित्र माना गया है।



