दमोह दर्पणमध्य प्रदेश

केम्पस का अच्छा वातावरण बनाने के लिए हमें व्यसनो से दूर होना होगाः केन्द्रीय राज्यमंत्री

कालेज के 6 अतिरिक्त कक्षो के निर्माण का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

मोह ।- तेंदूखेड़ा नगर के शासकीय कालेज में 3 करोड़ 53 लाख से निर्मित होने बाले 6 अतिरिक्त कक्षो का केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने सुबह साढे 10 बजे भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहां कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे है। मुझे लगता है कि भारत जैसे विशाल देश ने अपने कर्तव्यो के निर्वहन के दम पर कम संसाधनो के बावजूद दुनिया में सफलता का मुकाम हासिल किया हैं। वास्तव में इस जिम्मेदारी में हम सब बराबर के हिस्सेदार है। हमारे वैज्ञानिको ने जिस प्रकार से वेकसीन की खोज की है, उसके बाद वेकसीन लगाने के मामले में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। ये सिर्फ एतिहासिक नही है, वल्कि दुनिया में आने बाले समय में इस पर रिसर्च की जाएगीं। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा सेकेंड डोज में प्रदेश में दमोह जिला तीसरे स्थान पर है। श्री पटैल ने कहा कि यहां आने से पहले पूछ रहा था कि कालेज की सडक बनी है कि नहीं बनी है क्योकि पिछली बार मै यहां आया था तो सडक के सबंध में चर्चा हुई थी। जब मुझे पता चला कि सडक बन गई है। जिसके लिए मैं विधायक को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने कहां और उस प्रण को पूरा किया। यही भरोसा हैं जो जनप्रतिनिधि की साख को बढ़ाता है। हम समय पूरा कर रहे हैं इससे काम नहीं चलेगा। समय पूरा करने के साथ साथ हमारे प्रति लोगो का भरोसा बडा है कि घटा है यह बडी बात है और जनप्रतिनिध को भी अपना मूल्याकन करना चाहिए। इस कालेज में छात्र-छात्राओ की संख्या 1400 है जो कम नही होती है। अगर 10 प्रतिशत छात्र-छात्राए अपने मुहिम में सफल हो जाए और लक्ष्य को लेकर काम करेगें। तो ब्लाक और विधानसभा के भीतर हमे दूसरे बालिनटियर की जरूत नहीं पडे़गीं। भवन बनने पर ही काम नहीं चलेगा लोगो की मानसिकता बदलनी चाहिए। केम्पस का बातावरण बदलना चाहिए जिसके लिए व्यसन से दूर होना चाहिए और व्यसन से दूर होने के लिए खेल के मैदान पर जाना होगा। ऐसे अनेक बाते रखी गई। विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी ने कहां कि कॉलेज के लिए खेल मैदान, बाउंड्रीवाल के अलावा कालेज में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। साथ ही इसका भी ध्यान दिया जा रहा है कि कालेज में पर्याप्त स्टॉफ की उपलब्धता रहे साथ ही कालेज की जो अपेक्षाए होगी उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास किए जाएगें। कालेज के प्रचार्य एसके अग्रवाल ने कालेज की सभी गतिविधिया रखीं। इसके अलावा कालेज में खेल मैदान और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए कहां गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवर, एसडीएम अंजली द्विवेदी, एसडीओपी अशोक चैरसियां, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, थाना प्रभारी बीएल चौधरी के साथ समस्त सरकारी अमला एवं कालेज का स्टॉफ मौजूद रहा। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि रश्मि साहू, रूपेश सेन, गोविन्द यादव, मूरत सिंह, विवेक जैन, परम सिंह, सम्मानीय मीडियाजन सहित पार्टी कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा तेंदूखेड़ा महाविद्यालय में छह अतिरिक्त कक्ष का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार के मद से किया गया हैं। उन्होंने क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने दमोह जिला प्रशासन के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा वैक्सीनेशन में सेकेंड डोज प्रदेश में तीसरा स्थान दमोह ने प्राप्त किया हैं, 15 से 18 वर्ग के आयु वर्ष का वैक्सीनेशन दमोह में बहुत योजनाबद्ध तरीके से सफल हुआ हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा कोरोना की इस तीसरी चुनौती का सामना कर रहे हैं यह वैरियंट फैलता बहुत तेजी से हैं, भयभीत हुये बगैर हमें इसका मुकाबला करें और विश्वास करें जनवरी में इस आपदा से बाहर आ जाएंगे, इसलिए जरूरी वही है हम जिस प्रकार से सामुहिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे। महाविद्यालय में नौजवान भाई-बहनें से केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने आग्रह करते हुए कहा अगर वो सचेत हैं, तो आप मान कर चलिए सब कुछ अंकुश में रहेगा, शासन-प्रशासन अपने कर्तव्यों का पालन करेगा। उन्होंने महाविद्यालय के पूरे परिवार को बधाई देते हुए कहा ऐसे अवसर पर कार्यक्रम रखा जिससे सभी को संवाद का अवसर मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page