मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

बढ़ती चोरियों व अवैध शराब के विरोध में कांग्रेस जनों ने सौंपा ज्ञापन

मण्डला. जिले के अंजनियाँ मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आम नागरिक भयभीत हैं। इस विषय को लेकर बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के निर्देशन व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामभजन पटेल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंजनियाँ ने सोमवार को अंजनियाँ मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली एवं ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अंजनियाँ क्षेत्र में बढ़ रहे शराब के अवैध व्यवसाय को बंद कराने की भी मांग प्रमुखता से की गई। ज्ञापन में बताया गया कि अंजनियाँ शराब दुकान के माध्यम से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित मण्डला मुख्यालय में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पहुंचाई जा रही है जिससे आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, कानून व्यवस्था तार तार हो रही है। अंजनियाँ शराब दुकान का ठेकेदार गंभीर अपराध कारित कर पिछले एक महीने से फरार है जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। अवैध शराब के बढ़ते व्यापार से युवा पीढ़ी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। वहीं पिछले कुछ माह में अंजनियाँ मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामों में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं लेकिन चोर अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं। चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति अविश्वास का माहौल व्याप्त है।इसके साथ ही अंजनियां पुलिस उप थाना जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेड जोन में आता है यहां पर पुलिस बल बढ़ाने एवं नए वाहन की व्यवस्था कराए जाने, स्कूल टाइम पर एवं छुट्टी के समय पुलिस बल की तैनाती, सप्ताहिक बाजार में अधिक पुलिस बल की तैनाती, रात्रि के समय अंजनिया उप थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाए जाने, नेशनल हाईवे में संचालित होने वाले ढाबों में सड़क दोनों तरफ अवस्थित रूप से भारी वाहन खड़े रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है व अन्य क्षेत्रीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मंडला के नाम अंजनिया चौकी प्रभारी व नायब तहसीलदार अंजनिया को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंजनिया अध्यक्ष राम भजन पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल चौकसे, आत्माराम झरिया, युवा कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष कविंद्र पटेल, जिला सचिव समीर झा, जिला सचिव बलराम झरिया, जगदीश साहू, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विमल हरदहा, सागर गुप्ता, आकाश पटेल, राम किशोर पटेल, सौरभ साहू, राम शिरोमणि पटेल, रवि नंदा, लल्लू लाल सिंगोतिया, प्रकाश वरकडे, रामस्वरूप विश्वकर्मा, विमल कुमार मरकाम, दिनेश कुमार पटेल, नीलू ऊइके, योगेश कुमार पटेल, दिलीप कुमार, संजय तिवारी, सुधीर जोशी मानिकचंद नामदेव सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88