भारती महिला मंडल संस्था करवा रहा, वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग

बच्चों में दिख रहा वैक्सीन की डोज लगवाने को लेकर उत्साह
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। वैक्सिन की डोज लगवाने को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड बजाग के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूलों के 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू है, जिसमे ग्राम भारती महिला मंडल डिंडोरी के संस्था के साथिया, प्रशिक्षक, परामर्शदाता द्वारा लगातार सहयोग कर रहा है। बताया गया कि पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग, शिक्षा विभाग बजाग के द्वारा प्रोत्साहित कर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाया गया है। जिसमें बीएमओ डॉक्टर मित्रा के निर्देशानुसार किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता श्रवण कुमार मौहारी, प्रशिक्षक सुशील कुमार धूमकेती साथिया अमृता एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, स्टाफ नर्स, एमपीडब्ल्यू सहित शिक्षकों के द्वारा तीव्र गति से वैक्सीन लगवाया जा रहा है। गौरतलब है कि विभागीय अमला लगातार वैक्सीनेशन की डोज लगवाने में लगातार प्रयासरत हैं, ताकि ओमिक्रोन के न्यू वैरिएंट के प्रभाव से बचा जा सके।



