“बसन्त पंचमी” शा.मॉडल स्कूल पटेरा में सरस्वती पूजन का आयोजन

जबलपुर नगर संवाददाता पटेरा दमोह। आज पूरे देश मे बसन्त पंचमी के शुभावसर पर स्कूलों में मां सरस्वती का पूजन अर्चन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया है। वहीं मॉडल स्कूल पटेरा में भी सरस्वती पूजन का आयोजन शिक्षकों द्वारा रखा गया।
सुबह 11 बजे स्कूल लगने के बाद सभी शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती का पूजन व हवन किया गया। पूजन में सभी शिक्षकों के साथ बच्चे भी शामिल रहे। मां वीणा वादिनी की प्रार्थना की गई। जिसमें सभी बच्चे व शिक्षक शामिल रहे। हवन पूजन के बाद सभी बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ साथ बच्चों में हर्षोल्लास देखा गया। कार्यक्रम में मॉडल स्कूल प्रभारी प्राचार्य कमलेश शर्मा रामेश्वर चौरसिया,भरत दुबे, सुदीप शुक्ला,गीता नामदेव,नीता असाटी,बादशाह खान,नासिर खान,दीपेश सोनी,रक्षा ताम्रकार,प्रतिभा सोनी,सुरेन्द्र सिंह राजपूत,राजेश अहिरवाल, समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।



