मंगलवार को जनसुनवाई में प्राप्त 49 आवेदनों पत्रों की हुई सुनवाई

प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करने के दिए निर्देश
डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त 49 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारियों को निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन मजदूरी भुगतान, सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉक्टर संतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



