ताश खेलने के लिए कमरा न देने पर युवक को पीटा

अख्तर राईन, शैफुल राईन और शफीक राईन के खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर। छतरपुर। सिटी कोतवाली थानांतर्गत छोटी कुंजरेटी में ताश खेलने के लिए कमरा न देने पर आरोपी ने हुसैन राईन के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी। मामले की शिकायत जब फरियादी ने सिटी कोतवाली पुलिस से कर दी तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हुसैन राईन एवं देवर अली मोहम्मद के साथ फिर मारपीट कर घर के बाहर एवं वाहन मे तोडफ़ोड़ कर दी। मामले में फरियादी श्रीमती अंजुम बानो की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं आरोपी अख्तर राईन, शैफुल राईन और शफीक राईन के खिलाफ अराध क्रमांक 119/22 धारा, 323, 294, 506, 427, 34 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।



