कांवड यात्रा का सिंग्रामपुर वासियों ने किया भव्य स्वागत

ग्वारीघाट से निकली कांवड यात्रा
28 फरवरी की शाम पहुंचेगी बांदकपुर
जबलपुर दर्पण नप्र। दमोह जिले के सिंग्रामपुर ग्राम में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में जबेरा अंचल के दर्जनों ग्रामों के लोग हर वर्ष विशाल कावड़ यात्रा निकालते हैं। यह कावड़ यात्रा जबलपुर के ग्वारीघाट से मां नर्मदा का जल लेकर पैदल विभिन्न ग्रामों से होते हुए बांदकपुर पहुंचती है लगातार आठ में वर्ष यह कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ग्वारीघाट से निकल कर आज जबेरा ब्लाक के ग्राम सिंग्रामपुर पहुंची ग्रामीणों ने जगह-जगह कावड़ यात्रा का स्वागत सत्कार किया फूल बरसा कर कावड़ियों का सम्मान किया झूमते नाचते गाते बांदकपुर की ओर प्रस्थान किया यह यात्रा 28 फरवरी की शाम को बांदकपुर पहुंच जाएगी जहां पर उनके द्वारा 1 मार्च को मां नर्मदा के जल से भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में मां नर्मदा का जल लेकर चल रहे भगवान जागेश्वर नाथ के भक्तों ने बताया की 120 किलोमीटर की यह पूरी यात्रा है और आज सिंग्रामपुर पहुंचे हैं,इसके बाद आज रात्रि में पौड़ी मानगढ़ में विश्राम किया जाएगा, सुबह यात्रा आगे प्रारंभ की जाएगी। ऐसे कांवड़ यात्रा में करीब एक हजार कांवड़िए शामिल है।



