खड़ेरी गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने लगाई फांसी

रिपोर्ट विनोद उदेनिया
खबर बटियागढ़ के खड़ेरी से
बटियागढ़ । बटियागढ़ थाना के केरबना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खडे़री गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान गवा दी। परिजनों की जानकारी के मुताबिक घनश्यााम अहिरवार उम्र 18 साल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में ही फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान गवा दी परिजनों ने जैसे ही देखा तो तुरंत ही केरबना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा वहीं पुलिस द्वारा मामले की सूक्ष्मता से तफ्तीश की जा रही है।



