सिंग्रामपुर नगर में 108 योग सागर महाराज का ससंघ हुई भव्य आगबानी

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। दमोह जिले के जबेरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सिंग्रामपुर में 108 विद्यासागर महाराज महामुनि राज के शिष्य निर्यापक मुनि 108 योग सागर जी महाराज का जबेरा से विहार करते हुए आज सिंग्रामपुर में भव्य आगमन हुआ जिनकी आगवानी नगर के श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ करते हुए दर्शन लाभ अर्जित किया बता दें जबेरा नगर से विहार करते बीती रात्रि दानीताल मैं विश्राम हुआ। आज सोमवार कि सुबह महाराज जी सिग्रामपुर में ससंघ आगमन श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य आगवानी की गई मंदिर प्रांगण में महाराज जी की धर्म उपदेशना का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ प्रवचन के बाद महाराज जी की आहार चर्या संपन्न हुई योग सागर महाराज जी को आहार देने का सौभाग्य सुधीर कुमार सिंघई के परिवार वालों को प्राप्त हुआ दोपहर मे योग सागर महाराज जी मगल बिहार कटंगी के लिये हुआ रात्रि विश्राम कटंगी टोल नाका के पास जमुनिया ग्राम में होगा कल की आहार चर्या कटंगी नगर में संपन्न होगी।



