कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई समय-सीमा की बैठक

राजस्व में जमा जप्त वाहनों के बैंक खाते फ्रीज करने के निर्देश
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने आबकारी विभाग, पंजीयन विभाग, खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, सामान्य) वन
विभाग उत्पादन एवं सिंचाई विभाग को निर्धारित लक्ष्य अनुरूप राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व बकाया जमा नहीं करने वालों के वाहनों को जप्त किया जाए। उनके बैंक खातों को फ्रीज किया जाए, जिससे राजस्व की वसूली हो सके। श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाक्रक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दे रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू कुमार, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुराकाजल जावला, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित अन्य विभागीय
अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों मेंस्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, बिजली, पेयजल, मनरेगा की योजनाओं का क्रियान्वयन, विभागीय योजनाओं का लाभ और प्राप्त शिकायत निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देष दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने खाद्यान्न उठाव और वितरण की समीक्षा की। खाद्यान्न का उठाव और परिवहन नियमित रूप से करने को कहा। ग्रामों में खाद्यान्न का वितरण छायादार या सार्वजनिक स्थलों में करने के निर्देष दिए गए हैं। उन्होंने खाद्यान्न वितरण के फोटोग्राफ्स भी प्रस्तुत करने कहा। राषन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत संचालित वाहनों की भी जानकारी ले रहे थे।



