कांग्रेस कमेटी डिंडोरी में सदस्यता अभियान 31 मार्च तक

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में मंडला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला से पिछले दिनों मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सदस्यता अभियान, डिजिटल सदस्यता अभियान सहित अन्य पर चर्चा किया गया। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार डिंडोरी जिले के प्रत्येक ब्लॉक सहित सभी मतदान केंद्रों पर सदस्यता अभियान की सदस्यता अभियान शुरू होगी, जो 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया गया कि डिजिटल सदस्य अभियान की शुरुआत अब धीरे धीरे हो रही है और शीघ्र ही डिजिटल सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला डिंडोरी के समस्त ब्लॉकों के मतदान केंद्रों पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम सेक्टर, मतदान कमेटियों को निर्देशित किया गया है कि कम से कम 50 सदस्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर बनाएं जाएंगे। सदस्यता अभियान में सभी वर्गों को सदस्यता अभियान में शामिल करने को कहा गया गया है।



