Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

लोकायुक्त से ट्रैप हुए रिश्वतखोर पटवारी को नहीं किया निलंबित

0 40

निलंबित करने की जगह एसडीएम दे रहे पटवारी को संरक्षणः देवी सिंह अरवे

सिवनी। लोकायुक्त जबलपुर द्वारा 15000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये गये सिवनी जिले की धनौरा तहसील के देवरीटीका हल्का पटवारी कौशल किशोर राजपूत को निलंबित न करते हुये इन्हे पुन आदिवासी क्षेत्र कुरई ब्लाॅक में पटवारी के पद मे पदस्थ करने तथा पूर्व में पटवारी कौशल किशोर राजपूत को निलंबित करने हेतु दिये गये ज्ञापन के बाद भी आज दिनांक तक निलंबन की कार्यवाही नही की गई।जिसको लेकर आज फिर गोंगपा सिवनी के प्रचार मंत्री देवीसिंह अरवे ने तत्काल रिश्वतखोर पटवारी कौशल किशोर राजपूत को निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।बता दें कि पूरा मामला दिनांक 11 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को सिवनी जिले अंतर्गत स्थित धनौरा तहसील के देवरीटीका हल्का पटवारी कौशल किशोर राजपूत को विषेष स्थापना दल लोकायुक्त जबलपुर द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर पटवारी के विरूध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके बाद भी आज दिनांक तक जिला प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी घंसौर द्वारा रिश्वतखोर पटवारी कौषल किषोर राजपूत पर निलंबन की कार्यवाही नही की गई,बल्कि उसे धनौरा तहसील के देवरीटीका हल्का से तहसील कार्यालय कुरई स्थानांतरित कर दिया गया। जबकि मध्यप्रदेष षासन के निर्धारित नियम/मापदण्ड एवं माननीय मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा जनदर्षन यात्रा के द्वौरान भ्रष्टाचारियो एवं रिष्वतखोरो के विरूध्द कडी से कडी कार्यवाही करने के लिये पूर्व में मध्यप्रदेष के सभी कलेक्टरो को निर्देषित किया गया है,कि भ्रष्टाचारियो एवं रिश्वतखोर कर्मचारी एवं अधिकारी को किसी भी स्थिति में नही बख्शा जायेगा,उसके बाद भी सिवनी जिले की धनौरा तहसील के देवरीटीका हल्के में पदस्थ पटवारी कौशल किशोर राजपूत को 15000/-रूपये की रिश्वत रंगे हाथो गिरफ्तार किया था,उसे आज दिनांक तक निलंबित नही किया गया। जबकि इसके पूर्व भी मध्यप्रदेष के विभिन्न जिलो में पटवारियो को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिष्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया था,उन सभी पटवारियो पर निलंबन की कार्यवाही प्रशासन द्वारा तत्काल प्रस्तावित कर दी गई थी।वही ज्ञापन में बताया गया कि देवी सिंह के द्वारा 15 मार्च 2022 रिश्वतखोर पटवारी कौशल किशोर राजपूत को निंलबित कर उसके कार्यकाल में हुये समस्त बंटवारे,नामातंरण सहित अन्य कार्याे की जाॅच कराये जाने एवं रिश्वतखोर पटवारी कौषल किषोर राजपूत को कभी भी किसी भी हलके का भी प्रभार न दिया जाने हेतु ज्ञापन सौपा गया था। जिसमें कार्यवाही न करते हुये पुनः रिश्वतखोर पटवारी कौशल किशोर राजपूत हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुरई ब्लाॅक में पटवारी के पद में स्थानांतरण किया गया है।रिश्वतखोर पटवारी कौशल किशोर राजपूत के कुरई ब्लाॅक में स्थानातंरण करने से वह हमारी समाज के सीधे-साधे आदिवासी किसानो का षोषण करेगा। इसे कुरई से तुरंत हटाकर जिला मुख्यालय में अटैच किया जाये एवं कभी इसे कोई भी हल्के का पदभार न दिया जाये।वही रिश्वतखोर पटवारी कौशल किशोर राजपूत के विरूध्द 29 मार्च 2022 तक निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित नही की गई।साथ ही कुरई ब्लाॅक से हटाकर मुख्यालय में अटैच नही किया गया,तो हमारे द्वारा पटवारी कौशल किशोर राजपूत को निलंबित न करने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन अंबेडकर चौक सिवनी में किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.