174 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य हुआ प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनशन प्रारम्भ हुआ। इसका विधिवत शुभारंभ केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी द्वारा सरस्वती स्कूल, बड़ा पत्थर रांझी से किया गया, विधायक अशोक रोहाणी ने बच्चों को फूल- माला पहनाकर उनका उत्साहबर्धन किया तथा स्कूल प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दामोदर सोनी, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शत्रुघ्न दाहिया एवं डीपीसी डॉ चतुर्वेदी उपस्थित थे। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 1लाख 26 हजार बच्चों को बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड द्वारा निर्मित कॉर्बेवेक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। ज़िला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने भी इसी दौरान सदर स्थित सेंट थॉमस स्कूल पहुँचकर बच्चों के कोविड टीकाकरण को निरीक्षण किया , उन्होंने बच्चों से बात कर हाल पूँछा और उनका उत्साहबर्धन किया। स्कूल प्रबंधन एवं टीकाकरण दल द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज जिले में कुल 174 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य हुआ।



