रक्तदान करके युवाओं ने अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि

जबलपुर दर्पण। शहीदी दिवस के अवसर पर थैलेसीमिया जनजागरण समिति जबलपुर टीम व जबलपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग वन्देमातरम स्तंभ चौक सिविक सेन्टर में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया के ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शहीदी दिवस के अवसर एक दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान किया।
इस दौरान समाजसेवियों ने रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया और राहगीरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, ताकि रक्त की कमी से कोई भी पीडि़त दम न तोड़ सके और सभी की जागरूकता से सभी ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में ब्लड हो सके। इसके लिए समाजसेवियों ने रक्तदान करने के फायदे से सभी को अवगत कराया और राहगीरों से भी रक्तदान करवाते हुए शहीदी दिवस पर अनूठा संदेश देते हुए शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।



