भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला मंत्री बनाने पर बांटी मिठाइयां

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है। बताया गया कि इसी क्रम में बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना गांव निवासी समाजसेवी बबलू गौतम को जिला मंत्री बनाया गया है। जिला मंत्री बनाए जाने के बाद स्थानीय कार्यकर्ता व शुभचिंतकों ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटी। कार्यक्रम के दौरान बद्री गौतम, रवि गौतम, संतोष गौतम, रविंद्र गौतम, गणेश गौतम, दिनेश पारस सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला मंत्री बनाने के बाद श्री गौतम को संगठन पदाधिकारियों ने पार्टी हित में हमेशा कार्य करने को कहा गया है।



