हितकारिणी खेल महोत्सव का समापन

जबलपुर दर्पण ।हितकारिणी सभा विद्या परिषद के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन राइट टाउन स्टेडियम में हुआ, जिसमें खेलों की महत्ता पर जोर दिया गया। प्रशांत जैन, गन एंड ग्लोरी शूटिंग एकेडमी के संचालक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल मानसिक संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। खेलों से हम समरसता, संयम, और टीमवर्क सीखते हैं। यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक योग्यता में भी सुधार लाते हैं।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नित्यनिरंजन खंपरिया, हितकारिणी सभा के अध्यक्ष, ने खेल भावना की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “जीत और हार जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, लेकिन यदि योजना के साथ खेल भावना से खेलें तो हर मुकाबले में सफलता मिलती है।” इस अवसर पर छात्रों ने पीटी और एरोबिक प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं। विशेष रूप से नन्हे बच्चों ने रंग-बिरंगे ड्रेस कोड में शानदार प्रदर्शन किया। बैंड वादन प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी शालाओं का नाम रोशन किया। समारोह में हितकारिणी सभा के अध्यक्ष नित्यनिरंजन खंपरिया, वरिष्ठ सदस्य एड. रमेश श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह राजपूत, जयेश राठौर, शिवदत्त मिश्रा, संदीप गोलछा, अरविंद जैन, नितिन अग्रवाल, यतीन्द्र सिंघई, हर्ष जैन, दिनेश सिंह ठाकुर, विद्या परिषद के संयोजक नरेश तिवारी, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।



