देवी मढियाँ किसलपुरी में छठवें दिन भागवत में पहुंची – श्रद्धालुओ की भीड
डिंडौरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। देवी पुराण का छठवां दिन आज संगीतमय देवी महापुराण में राजा हरिश्चंद्र की कथा 108 शक्ति पीठों का वर्णन माता पिता गुरू और परमात्मा की भक्ति करने का फल देवी चरित्र श्री तरुण कृष्ण शास्त्री जी देवी पुराण का जनसमुदाय को करा रहे रसपान ग्राम के आम जनमानस के साथ आस पास के ग्राम से लोग देवी पुराण सुनने आ रहे आज के कथा मे नौ दुर्गा और नवरात्र के महात्मय को कथा के माध्यम से अमृत पान कराया देवी मढियां मे 54 कलश स्थापित है जो लगातार नौ दिनो तक अखण्ड प्रज्जवलित है मनोकामना – पूरी होने पर ग्रामवासी कलश एवं जवारे माता के दरवार मे स्थापित करते है इस तरह धूमधाम से नवरात्र पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहे मान्यता अनुसार पूरे गाव मे सभी शुभ कार्य देवी मढिया से ही शुरु होते है गाव की प्रमुख देवी के रूप मे पूजा अर्चन करते है श्रद्धालु . इस तरह धूमधाम से मनाया जा रहा नवरात्र पर्व