कलेक्टर रत्नाकर झा ने की विभागीय कार्याें समीक्षा

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज।कलेक्टर रत्नाकर झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्याें की समीक्षा बैठक ली।उन्होंने बैठक में अवैध कब्जा, कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती, जैविक खेती,
पीएमजीएसवाय, मनरेगा, वृक्षारोपण, कृषि कार्य, खरीफ उपार्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एक जिला एक उत्पाद, पेयजल सुविधा, सिंचाई के साधनों सहित अन्य विभागीय कार्याें की विस्तृत समीक्षा की।कलेक्टर श्री झा ने तालाबों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत तालाब के मलवे को निकालकर खेतों डलवाएं। जिससे तालाब का जल स्तर बढ़ेगा, साथ ही तालाब के मलवे को खाद के रूप में उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, कृषि उप संचालक अश्विनी झारिया, एलडीएम डिंडौरी मोहन चौहान, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह, परियोजना प्रबंधक एन आरएलएम मीना परते, ऋषिराज चाड़ार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।



