मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी की नई सूची, रायसेन जिला अध्यक्ष बने रणजीत सिंह रघुवंशी

भोपाल जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में कुछ जिलों के नए अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। इसमें रणजीत सिंह रघुवंशी को रायसेन जिले का कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर आज भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में रणजीत सिंह रघुवंशी का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पटेल, सौरभ पालीवाल, युद्धवीर पटेल, विनीत सिंह, कवीन्द्र, बृजेश, हरिनारायण, भवानी, भूपेंद्र, डॉ. राहुल, नितेश, अशोक, योगी, राघवेंद्र, विशाल, चिंटू और मनोज सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। रघुवंशी की नियुक्ति से जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



