जैतहरी नगर वासियों ने कोविड काल से बंद ट्रेनों के पुनः ठहराव के लिए दिया ज्ञापन ठहराव नहीं होने पर रोकेंगे कोयला गाड़ी
अनूपपुर विकास ताम्रकार (जैतहरी) जैतहरी नगर वासियों ने को कोविड काल से बंद यात्री गाड़ियों को पुनः ठहराव के लिए ज्ञापन देते हुए कहा कि जैतहरी नगर से जुड़े हुए लगभग 100 ग्राम है जहां की हजारों की तादाद में जनता यात्रा के लिए परेशान है जैतहरी से लगे हुए गांव सहित लगभग 15 हाई स्कूल, नगर परिषद भवन तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् , महाविद्यालय है जहां से ट्रेनों का आवागमन ना होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जैतहरी एक आदिवासी एवं किसान बहुमूल्य क्षेत्र है यहां गरीब तबके के लोग निवास करते हैं कोविड महामारी के समय 23 मार्च 2020 को पूरे देश में यात्री ट्रेनें बंद किया गया था परंतु स्थिति सामान्य होने पर अधिकतर यात्री ट्रेनों का पूर्व की तरह ट्रेनों को संचालित कर दिया गया है उसके पश्चात भी जैतहरी जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया जिसके कारण क्षेत्र के आदिवासी गरीब किसान छात्र व्यापारी एवं मरीजों को यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए अनूपपुर या पेंड्रा रोड टैक्सी बुक कर कर जाना पड़ रहा है इसका किराया लगभग 800 से 1000 होता है जो अनावश्यक एवं आर्थिक बोझ लगता है जो कि गरीब जनता के साथ अन्याय है इस संबंध में कई बार लगातार विभिन्न संगठनों के द्वारा रेल प्रशासन एवं सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त संबंध में अनुरोध किया गया किंतु आज दिनांक तक रेलवे स्टेशन जैतहरी में ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया जोकि जैतहरी की जनता के साथ घोर अन्याय है क्षेत्र की जनता की भावनाओं आर्थिक क्षति एवं परेशानियों को देखते हुए अतिशीघ्र जैतहरी में ट्रेनों का ठहराव दिया जाए अन्यथा स्थिति के मजबूर होकर जैतहरी क्षेत्र की जनता रेलवे में रेल रोको आंदोलन कर मोजर बेयर एवं अन्य कोयला की ट्रेनों को रोकने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी ज्ञापन देने के समय नगर की जनता व्यवसायिक व्यापारी समाज सेवी व अन्य लोग सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे