शराबियों के आतंक से दहशत में ग्रामीण,बदमाशो ने शराब के नशे में धुत होकर जलाई 3 बाइक

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो जबेरा। नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम बहेरिया में शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों के द्वारा तीन बाइकों को आग में जलाकर खाक कर दिया गया है शराबियों से आतंक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं बताया जाता है लाखों रुपए की मोटर साइकिल आग के हवाले कर दी गई जिसके चलते तीनों बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं पहले तो इन युवकों ने जमकर करते मारपीट करते हुए बाइकों को आग के हवाले कर दिया घटना को अंजाम शराब के नशे में धुत होकर दिया गया है साथियों ने मिलकर शराब के नशे में गांव के कीरत सिंह एवं दो अन्य लोगो के साथ जमकर मार पीट करते हुए उनकी टू व्हीलर गाड़ियों में आग लगा दी जिससे वह जलकर खाक हो गई बताया जा रहा है कि शराब पीकर गांव में इतना उत्पाद इन लोगों के द्वारा मचाया जा रहा है जिसकी शिकायत करने के लिए लोग आगे आने से डरते हैं साथ ही इन दबंगों पर किसी प्रकार का कोई डर भय नहीं है एवं आम जन मानस इन लोगों से अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है क्योंकि ऐसे लोगों के ऊपर तुरंत कार्यवाही की जाना चाहिए थी एवं इनकी शिकायत भी पुलिस थाने में दर्ज कराई अब देखना यह है कि पुलिस कितने जल्दी आरोपियों पर शिकंजा कसती है दबंगों के भय से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है भविष्य में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जब इस संबंध में नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान से बात की गई तो उनका कहना था कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई जारी है।



