जैतहरी की जनता कर सकती है आगामी नगर परिषद चुनाव का बहिष्कार
अनूपपुर जैतहरी नगर की जनता आगामी नगर परिषद चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की फुल मूड में नजर आती हुई नगर की जनता का कहना है कि कोविड-19 में बंद हुई सवारी गाड़ियों का ठहराव यदि चुनाव के पहले पहले प्रारंभ नहीं किया गया तो निश्चित ही हम चुनाव का विरोध करते हुए मतदान नहीं करेंगे जैतहरी की जनता इस बात से काफी नाराज नजर आती है कि कोरोना काल के समय जैतहरी में जो सवारी गाड़ियों का ठहराव था उनको भी उनके हाथों से छीन लिया गया और आज दिनांक तक एक भी गाड़ी जैतहरी स्टेशन में नहीं रुकती जिससे ग्रामीण अंचल व जैतहरी नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सवारी गाड़ियों के ठहराव को लेकर नगर के व्यापारी वर्ग, नगर विकास मंच व कुछ नेताओं द्वारा भी कई बार लिखित में अपने सांसद महोदया व रेल प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग कर चुके हैं किंतु रेल प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी और आज तक एक भी सवारी गाड़ी का ठहराव निश्चित नहीं हुआ जनता का आक्रोश यहां तक आ पहुंचा है कि नगर के कई व्हाट्सएप ग्रुपों में धीरे धीरे ट्रेनों का ठहराव न होने से चुनाव बहिष्कार की तैयारी हो रही है आपको बता दें कि लगभग 2 वर्ष पहले कलिंगा उत्कल ट्रेन की ठहराव के लिए नगर विकास मंच द्वारा योजना बनाकर धीरे-धीरे बहुत ही वृहद रूप से आंदोलन का रूप ले लिया था और उसके बाद कलिंगा उत्कल ट्रेन का ठहराव रेल प्रशासन को नतमस्तक होकर देना ही पड़ा कहीं उस योजना का रूप दोबारा न प्रकट हो जाए और चुनाव बहिष्कार व व रोको आंदोलन करना पड़ जाए जैतहरी नगर की जनता का ऐसा कहना है