कमर्जी थाना प्रभारी ने कई बड़ी चोरियों का किया पर्दाफाश…
6 लाख रुपये के सोने चांदी कीमती जेवर किए बरामद
विशाल शर्मा ने कमर्जी थाने में जब से थाने की कमान संभाली है तब से चोरो और गुंडे बदमाशों में दहशत….
जबलपुर दर्पण, सीधी ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अति. पुलिस अधिक्षक सुश्री अंजू लता पटले के निर्देशन में व एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा गठित टीम ने थाना कमर्जी के अपराध क्र 246/22 धारा 457,380 आईपीसी मे चोरी गया सोने चाँदी के जेवरात एवं मोबाइलों का हर संभव प्रयास कर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी अमित उर्फ पिंकू पिता हीरालाल सिंह चौहान उम्र 32 साल सा० उत्तरी करौदिया थाना कोतवाली सीधी तथा अमन सिंह चौहान उर्फ भोलू पिता अमर बहादुर सिंह उम्र 19 साल सा0 नौढ़िया थाना जमोड़ी के कब्जे से चोरी गया मशरुका 11 लाकेट सोने की छोटी एक मीडियम सोने की लाकेट, एक सेट झुमका सोने का 4 सेट सोनेकी लाकेट बड़ी, एक नग मोहर सोने की, एक सेट चाँदी पायल का एक चाँदी का जुड़ा एक सेट चाँदी की करधन एक विवों की • मोबाइल, एक रेड मी की, एक जियो कंपनी की, एक रेड मी, सभी स्क्रीन टच एक लावा, एक विनको की पैड तथा थाना कोतवाली मे एक चोरी का भी इन्ही आरोपियों से खुलासा किया। इन्ही आरोपियों के द्वारा जिले के कई जगह से चोरी की गयी मोबाइल ओप्पों एक नग सैमसंग – 2 नग पैनासोनिक आई फोन सभी स्क्रीन टच, सैमसंग की की पैड 4 मोबाईले एवं एक जियो की उकल 13 नग बरामद कर धारा 379आईपीसी 41(1-4) सीआरपीसी मे जप्त की गयी आरोपिगणों को गिरफ्तार कर जेआर पर पेश करने हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। आरोपीगणों के कब्जे से मोबाइल, सोने चाँदी के जेवरात कुल कीमती 6 लाख रुपये की बरामदगी की गयी चोरी का खुलासा एवं माल बरामदगी ।
समस्त कार्यवाही में विशाल शर्मा थाना प्रभारी कमर्जी, एएसआई मोतीलाल रावत, एएसआई दिवाकर सिंह एचसी 28 अमर सिंह, एचसी 244 लल्लू विश्वकर्मा, आर 508 ललित शंकर मिश्रा, आर 331 प्रसन्न मिश्रा, आर 37 दिनकर दुबे, आरब 446 अमर बहादुर सिंह, महिला आर0 248 वंदना कलावत एवं प्र.आर. चालक अजय सिंह एवं सायबर सेल सीधी से आरक्षक प्रदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।