जमीनी विवाद के चलते की गयी हत्या के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

नरसिंहपुर जबलपुर दर्पण। नरसिंहपुर/थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम झिरीकलां के छोटेलाल वंशकार व आकाश उर्फ अक्कू लोधी, मुन्नू लोधी, ईलू लोधी में खेत की मेढ़ को लेकर पुरानी बुराई थी। जिसके चलते कल दिनांक 27.08.2025 को प्रार्थी छोटेलाल वंशकार अपने खेत जा रहा था कि रास्ते में आकाश उर्फ अक्कू लोधी, मुन्नू लोधी, ईलू लोधी मिले जो पुरानी बुराई को लेकर गाली गलौच करने लगे और छोटे लाल वंशकार पर तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया उसके बाद पेट्रोल डालकर जान से मारने की नियत आग लगा दी।उक्त घटना की सूचना डायल-100 पर मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।घटना को अंजाम देकर आरोपी हो गए थे फरार – उक्त प्रकरण में आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे जिनकी तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, ऋषिकेश मीना द्वारा विशेष टीमों का गठन किया आरोपियों की गिरफ्ारी हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित की गयी टीमों द्वारा मुखबिरों एवं तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी मुन्नू उर्फ केदार पिता गेंदालाल लोधी उम्र 45 साल, आकाश उर्फ अक्कू पिता गेंदालाल उम्र 32 साल दोनों निवासी झिरीकलां को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड – हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मुन्नू उर्फ केदार लोधी को अपराध क्रमांक 274/2015 धारा 302 भादवि. में आजीवन कारावास की सजा हुई है, जिसमें वर्ष 2022 में उच्च न्यायालय जबलपुर से जमानत पर रिहा हुआ था।जप्ती- मामले में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तलवार, पेट्रोल की कुप्पी, लाईटर व मोटर सायकल जप्त किया गया।आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी मे विशेष भूमिका – हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी मे निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उनि. विजय द्विवेदी, सउनि शिवराज पटैल, प्रधान आरक्षक अखिलेश धुर्वे, नरेन्द्र कुशवाहा, विजय धुर्वे, बरि. आरक्षक लक्ष्मी नगपुरे, संजय पाण्डेय, आरक्षक नंदकिशोर कुशवाहा, नसीम अख्तर, राजकुमार प्रजापति, पूरन मेहरा, मोहित ठाकुर, चालक प्रशांत ठाकुर, सैनिक राजेन्द्र राजपूत, नगर रक्षक नीलेश पटैल की विशेष भूमिका रही है।



