न्यायिक कर्मियो ने कराया रोजा अफ्तार

जबलपुर दर्पण। पवित्र माह रमजान के अवसर पर 14वां रोजा शनिवार को म.प्र. हाईकोर्ट तथा सिविल कोर्ट में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियो के द्वारा हाईकोर्ट के सामने स्थित कचहरी वाले बाबा की दरगाह में रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा अफ्तार में बडी संख्या में न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, मुन्शी व अन्य रोजेदारो ने उपस्थित होकर रोजा अफ्तार किया।
इस अवसर पर न्यायिक कर्मी मंजूर अंसारी, रोशन चौहान, इकबाल अंसारी, मुज्जफर हुसैन, हाजी मुईन खान, कुदरत खान, फरीदउद्दीन, शेख आरिफ, मो.ताबिश, हशमत खान, मो.शहरयार, जुनैद खान, सफदर खान, मो.इरफान, मो.साबिर, मोहसिन कुरैशी, मो.नसीम, इरशाद खान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही जिन्होंने सभी रोजदारो का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।



