मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश
कोविड केयर सेंटर में समर्पण ने किया सहयोग

मण्डला। समर्पण महिला विकास केंद्र मण्डला की संचालिका प्रीती पटेल द्वारा कोविड 19 केयर सेण्टर में क्वारण्टीन मरीजों के सहयोग हेतु खाद्य सामग्री प्रदान की गई। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था समर्पण की ओर से उन्होंने मरीजों के लिए तेल, साबुन, नमक, मसाले, बिस्किट पैकेट एवं अन्य उपयोगी सामग्री का प्रदाय किया। केयर सेंटर की प्रभारी श्रीमती मीना चौधरी ने समर्पण संस्था के योगदान की सराहना की साथ ही केयर सेंटर के समस्त स्टाफ द्वारा संस्था को आभार प्रेषित किया गया।



