धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का 552 का प्रकाश पर्व


जबलपुर दर्पण। सिख समाज के संस्थापक व प्रथम गुरु, गुरु नानकदेव जी की जयंती सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रकाश उत्सव के रूप में मनाये जाने बाला यह अवसर सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। श्री गुरुनानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के इस अवसर गुरुद्वारा मढाताल माता गुजरी कॉलेज सिविक सेंटर पर आज हिन्दू धर्म के जगतगुरु राघव देवाचार्य, उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र विधायक विनय सक्सेना, जगत बहादुर अन्नू, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक विभाग दलवीर सिंह जस्सल, अजीत सिंह नैय्यर, प्रिंस सलूजा ,झल्ले लाल जैन, अरुण पवार ने गुरु घर मे माथा टेक। और गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को लख-लख बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और सभी ने गुरु घर का आशीष प्राप्त किया व लंगर प्रशाद ग्रहण किया।



