जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बीमार बुजुर्गों को कलेक्टर महोदय के सहयोग से पहुंचाया
जबलपुर दर्पण। बुजुर्ग मदन महलस्टेशन के पास सुबह तबीयत खराब होने के कारण लेटा था। स्थानीय नागरिकों रामकिशोर शिवहरे को जानकारी दी । इन्होंने कलेक्टर जबलपुर को सहयोग के निवेदन किया और तत्काल अधिकारियों को एंबुलेंस के साथ भेजने का आदेश दिया, बुजुर्ग को तत्काल इलाज की व्यवस्था कराए जाने का आदेश दिया। आम आदमी पार्टी के साथी दीपेश राय महेंद्र पांडे एवं दो अन्य साथियों ने कलेक्टर महोदय द्वारा पहुंचाई गई एंबुलेंस के साथ में जाकर बुजुर्ग को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया और इलाज चालू करवाया।



