जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ज़रूरनमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु कार्यक्रम एक मुस्कान का किया आरंभ

जबलपुर दर्पण। रोटरी क्लब जबलपुर सनशाइन द्वारा ज़रूरनमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु कार्यक्रम एक मुस्कान का आरंभ किया गया । क्लब अध्यक्ष शिखा पौराणिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में गत दिवस चेतराम की मढ़ियाँ , लेबर चौक एवं कच्छपुरा ब्रिज के पास स्थित तीन आंगनबाड़ीयो में ज़रूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों को कपड़ों दलिया , चिप्स , कलर बॉक्स , एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया । आज के कार्यक्रम में पार्षद अंशुल राघवेंद्र यादव जी की विशेष उपस्थिति थी साथ ही क्लब के सदस्य उपाध्यक्ष यामिनी चतुर्वेदी , सचिव प्रीति दीक्षित , सविता वागदे , शिवांगी पचौरी का साथ मिला ।



