कलेक्टर नेहा मारव्या की प्रेसवार्ता, जनहितकारी योजनाओं की दी जानकारी

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। मंगलवार को कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विकास को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों, जनसुनवाई से प्राप्त समस्याओं के निराकरण एवं प्रशासनिक कार्यों की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी गई। साथ ही साथ जल गंगा संवर्धन, फॉरेस्ट अतिक्रमण, बाढ आपदा, जनमन योजना, आधार कार्ड, छात्रावास में एडमीशन, लोक सेवा केन्द्र का संबंधित एसडीएम द्वारा नियमित निरीक्षण, सार्थक ऐप, छात्रावास में निवासरत बालक-बालिकाओं की सुदृढ व्यवस्थाओं पर चर्चा, सीसी टीव्ही कैमरे, छात्रावास में संचालित पेयजल व्यवस्था पर चर्चा की गई। कलेक्टर नेहा मारव्या ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयासरत है। हाल ही में आयोजित जनसुनवाई, पेंशन फोरम बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, छात्रावासों के निरीक्षण और मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप हर पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीण अंचलों में चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। समयबद्ध जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समाधान,पेंशनरों के लंबित मामलों की समीक्षा एवं निराकरण, वर्षा और आपदा प्रबंधन की जिला स्तर पर तैयारी, छात्रावासों, विद्यालयों और स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, बिजली एवं सड़क से जुड़े मुद्दों पर कार्यवाही की जानकारी दी। कलेक्टर नेहा मारव्या ने अंत में मीडिया से अपील की कि वे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शासन की योजनाओं और जनहितकारी सूचनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।



