नशामुक्त भारत अभियान के तहत, जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। नशामुक्त भारत अभियान के तहत संस्थान द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि दिव्या ज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में संचालित शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र डिंडोरी के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौरतलब है कि 15 जुलाई को विकासखंड समनापुर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम उपरांत उन्हें नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई तथा अपने परिवार एवं समुदाय को भी नशा मुक्त रखने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र की रितु सेन एवं संदीप बिंजिया, स्कूल के प्राचार्य, एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी शशिभूषण बघेल सहित समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही। इसी तरह ग्राम रूसा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला रूसा में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां देवराज कछवाहा द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। वहां बच्चों के बीच पियर एजुकेटर नियुक्त किए गए तथा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र, डिंडोरी जिले में नशे के शिकार व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श, उपचार एवं पुनर्वास सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति नशे की समस्या से जूझ रहा हैं, ऐसे लोग संस्थान के निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते है।



